असम में 143 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त

196 हुए स्वस्थ, दो की मौत

गुवाहाटी, 4 दिसंर (हि.स.)। असम में कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रोन से निपटने के लिए राज्य सरकार की ओर से विशेष व्यवस्था की जा रही है। शुक्रवार शाम हुई कैबिनेट की बैठक में लिए फैसले के मुताबिक कोरोना से निपटने के लिए नई एसओपी लागू की जाएगी। साथ ही पूरे राज्य में विशेष टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच शनिवार की सुबह तक पिछले 24 घंटों के दौरान 143 नये कोरोना के मरीज सामने आए हैं।

राज्य में सबसे अधिक 61 मरीज कामरूप (मेट्रो) जिला में मिले हैं। डिब्रूगढ़ में 10, कामरूप (ग्रामीण) में 09 और जोरहाट में 08 नये मरीज सामने आए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान दो मरीजों की मौत हो गई। इनमें कामरूप (मेट्रो) और शोणितपुर के एक-एक मरीज हैं।

राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या छह लाख, 17 हजार, 306 पहुंच गयी है। इनमें से स्वस्थ होने वालों की तादात छह लाख, आठ हजार, 713 है। पिछले 24 घंटों के दौरान 196 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में अभी भी एक हजार, 133 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक छह हजार, 113 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में कुल दो करोड़, 58 लाख, 32 हजार, 92 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 29 हजार,668 लोगों की जांच की गयी। राज्य में जांच और वैक्सीनेशन पर स्वास्थ्य विभाग जोर दे रहा है। इस अभियान में पूरा प्रशासन जुटा हुआ है। राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.61 प्रतिशत दर्ज हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *