राज्य सरकार जल्द जारी करेगी नई एसओपी
गुवाहाटी, 03 दिसम्बर (हि.स.)। कोरोना के नये शेक्तिशाली ओमीक्रोन वेरिएंट देश में प्रवेश कर गया है। कर्नाटक में दो लोगों में पहले ही ओमीक्रोन वेरिएंट इंफेक्शन का पता चला है। ओमीक्रॉन वेरिएंट को लेकर अब केंद्र सरकार ज्यादा सतर्क है। अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस सेवाओं को रद्द कर दिया है। मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट की साप्ताहिक बैठक हुई। बैठक में ओमीक्रोन वेरिएंट पर भी विशेष रूप से चर्चा हुई। प्रदेश के लोगों को संक्रमण से दूर रखने के लिए राज्य सरकार जल्द ही नई एसओपी जारी करेगी। स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने कैबिनेट बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही।
केशव महंत ने कहा, ‘भारत में नये वेरिएंट के दो मामले मिले हैं। राज्य सरकार की ओर से जल्द ही एक एसओपी जारी की जाएगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री स्तर की वार्ता पहले ही हो चुकी है। मंत्रिमंडल में इस संबंध में कुछ चर्चाएं हुई हैं। इस वेरिएंट का परीक्षण पुणे और कोलकाता की प्रयोगशालाओं में किए जाने हैं।’
उन्होंने कहा कि ‘यह कोरोना के अन्य वेरिएंट की तुलना में तेजी से फैलता है। वायरस जल्दी फैलने पर भी ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाता है। वर्तमान लगाए जा रहे टीका इस वायरस पर भी असर करेगा। देश के बाहर से आने वाले लोगों के लिए विशेष नीतिगत दिशा-निर्देश जारी होंगे। जल्द ही इस संबंध में राज्य सरकार से नई एसओपी जारी की जाएगी।’