टेलीविजन जगत की मशहूर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी के बंधन में बंधन में बंधने जा रही हैं। दोनों की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं,जिसकी एक तस्वीर अंकिता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा की है।अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की ये रस्मे मराठी अंदाज में निभाई जा रही हैं। तस्वीर में दोनों पारम्परिक परिधान में नजर आ रहे हैं। माथे पर टीका और हरी साड़ी पहने अंकिता बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं विक्की जैन क्रीम कलर का कुर्ता पजामा पहने हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर को साझा करते हुए लिखा -पवित्र ! इसके साथ ही अंकिता ने दिल वाली इमोजी भी बनाई है। वहीं विक्की जैन ने शादी की रस्मों में से एक रस्म की कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा-‘ ‘मी आमच्यावर प्रेम करतो लेकिन पिक्चर तो अभी बाकी है मेरे दोस्त।’
सोशल मीडिया पर अंकिता और विक्की की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं और फैंस इसपर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। गौरतलब है ,अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने एक-दूसरे को साल 2018 में डेट करना शुरू किया था। इससे अगले ही साल अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते को ऑफिशियल भी कर दिया था। बता दें कि अंकिता जहां एक जानी मानी अभिनेत्री हैं वहीं विक्की पेशे से बिजनेसमैन हैं। अंकिता के साथ उनकी बॉन्डिंग बेहद खास है, दोनों को अक्सर ही सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ रोमांटिक तस्वीरें साझा करते रहते हैं । वहीं अब दोनों एक -दूसरे को लगभग तीन साल तक डेट करने के बाद इस साल 14 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं