दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये, जबकि नोएडा में 95.51 रुपये प्रति लीटर
नई दिल्ली, 2 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट 30 फीसदी से घटाकर 19.40 फीसदी कर दिया है, जो गुरुवार से लागू हो गया। इससे राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 8.56 रुपये घटकर अब 95.41 रुपये प्रति लीटर रह गया है। इसके विपरीत दिल्ली के नजदीक नोएडा में यह 95.51 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
दिल्ली में डीजल पर वैट में कोई कटौती नहीं की गई है। इसके बावजूद दिल्ली में डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है, जबकि नोएडा में इसकी कीमत 87.01 रुपये प्रति लीटर है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 109.98 रुपये, 104.67 रुपये तथा 101.40 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 94.14 रुपये, 89.79 रुपये और 91.43 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसके अलावा राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 112 रुपये प्रति लीटर है. जबकि पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 82.96 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना-19 वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन से देश और दुनिया में कुछ ज्यादा ही दहशत है। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक दिन पहले कच्चे तेल की कीमत में और गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी बाजार में कारोबार की समाप्ति पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 61 सेंट गिरकर 65.57 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमत भी 36 सेंट घटकर 68.87 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गयी।