असम: कोरोना के 187 नये मरीजों की पहचान

195 लोग हुए स्वस्थ, पांच संक्रमितों की मौत

गुवाहाटी, 02 दिसम्बर (हि.स.)। कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू किये गये विशेष टीकाकरण अभियान में मंत्री, विधायक, सांसदों के साथ ही जिलाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पूरे जोरशोर से जुटे हुए हैं। राज्य सरकार ने राज्यवासियों से कोरोना के दिशा-निर्देश का पूरी तरह से पालन करने का आह्वान किया है। राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.59 प्रतिशत है।

गुरुवार सुबह से पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 187 नये मरीज सामने आए हैं। सबसे अधिक मरीज कामरूप (मेट्रो) जिला में 100, तिनसुकिया में 12, नलबारी में 10 और बरपेटा में 06 नये मरीज सामने आए हैं।

राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या छह लाख 17 हजार 39 पहुंच गयी है। जबकि, स्वस्थ होने वालों की तादाद छह लाख आठ हजार 319 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 195 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राज्य के विभिन्न अस्पतालों में अभी भी एक हजार 265 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक छह हजार 108 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में पांच मरीजों की मौत हुई है। कामरूप (मेट्रो) में दो, लखीमपुर में दो और कामरूप (ग्रामीण) जिला में एक मरीज की मौत हुई है।

राज्य में कुल दो करोड़ 57 लाख 74 हजार 312 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 32,441 लोगों की जांच की गयी। राज्य में जांच और वैक्सीनेशन पर स्वास्थ्य विभाग जोर दे रहा है। साथ ही लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने का आह्वान भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *