लैनसिंग, 01 दिसंबर (हि.स.)। अमेरिका के मिशिगन में मंगलवार को एक छात्र ने स्कूल में फायरिंग कर दी। इसमें तीन छात्रों की मौत हो गई है जबकि आठ लोग घायल हो गए हैं। घायलों में एक शिक्षक भी शामिल है।
ऑकलैंड काउंटी अंडरशेरिफ माइक माक काबे ने कहा कि जांचकर्ता गोलीबारी के पीछे के कारण का पता लगा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आरोपित छात्र ने पुलिस के सामने कुछ भी स्वीकार नहीं किया है और वकील देने की मांग की है।
ओकलैंड काउंटी अभियोजक करेन मैकडॉनल्ड्स ने एक बयान में कहा कि मामले में जल्द से जल्द जांच पूरी करके आरोपित पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिससे उसे सख्त सजा दी जा सके। सोशल मीडिया पर कई छात्रों ने इस घटना का वीडियो भी पोस्ट किया है।