नई दिल्ली, 1 दिसंबर (हि.स.)। मंगलवार को जोरदार उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद गिरावट का सामना करने वाला भारतीय शेयर बाजार आज एक बार फिर कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव जारी रहने के संकेत दे रहा है। आज घरेलू शेयर बाजार ने मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच मजबूत शुरुआत की है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक शुरुआती उतार-चढ़ाव के बावजूद मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। आज का कारोबार शुरू होने के बाद शुरुआती 20 मिनट में ही सेंसेक्स ने 700 अंक की छलांग लगा ली थी। इसी तरह निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में करीब 220 अंक तक की छलांग लगा चुका है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 300.98 अंक की मजबूती के साथ 57,365.85 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में खरीदारी का जोर बन गया, जिसके बल पर सेंसेक्स ने जोरदार छलांग लगाई और देखते ही देखते 57,708.37 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस ऊंचाई पर पहुंचने के बाद हुई हल्की बिकवाली ने शुरुआती 10 मिनट में ही सेंसेक्स को 57,581.55 तक गिरा भी दिया। लेकिन अगले 10 मिनट में ही सेंसेक्स दोबारा खरीदारी के समर्थन से 700.60 अंक की मजबूती के साथ 57,765.47 अंक के स्तर तक पहुंच गया।
शेयर बाजार में आज शुरुआती घंटे के कारोबार में मजबूती होने के बावजूद लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। यही कारण है कि 700 अंक की छलांग लगाने के बाद सेंसेक्स बिकवाली के दबाव में एक बार फिर लुढ़क कर 57,513.77 अंक के स्तर पर पहुंच गया। बाजार में उसके बाद से ही जमकर खरीदारी और बिकवाली हो रही है, जिसमें फिलहाल खरीदारी का जोर ज्यादा बना हुआ है। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 440.68 अंक की मजबूती के साथ 57,505.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी आज 121.20 अंक की तेजी के साथ 17,104.40 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही निफ्टी को भी खरीदारी का सपोर्ट मिला और ये सूचकांक कुछ ही पल में 17,187.05 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इससे हुई गिरावट के कारण शुरुआती 10 मिनट के कारोबार में ही निफ्टी लुढ़क कर 17,130.10 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद अगले 10 मिनट के कारोबार में ही खरीदारों ने जोरदार लिवाली करके निफ्टी को 218.85 अंक की शानदार उछाल के साथ 17,202.05 अंक के स्तर पर पहुंचा दिया।
हालांकि निफ्टी के इस ऊंचाई पर पहुंचते ही शेयर बाजार में बिकवाली शुरू हो गई। जिसकी वजह से शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही निफ्टी लुढ़क कर 17,079.75 अंक तक पहुंच गया। इस स्तर पर पहुंचने के बाद से ही शेयर बाजार में खरीदारी और बिकवाली दोनों का जोर बना हुआ है, जिसमें फिलहाल खरीदार बढ़त बनाए हुए दिख रहे हैं। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 121.75 अंक की तेजी के साथ 17,104.95 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आज प्री ओपनिंग सेशन में भी घरेलू शेयर बाजार ने मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच मजबूत शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 196.69 अंक की बढ़त और 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,261.56 अंक के स्तर पर बना हुआ था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.30 प्रतिशत की मजबूती और 50.90 अंक की बढ़त के साथ 17,034.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में हुए जोरदार उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 195.71 अंक की गिरावट के साथ 57,064.87 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 70.75 अंक फिसलकर 16,983.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।