प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना का प्रचार-प्रसार होगा तेज

बागपत, 1 दिसंबर (हि.स.)। यूपी के बागपत जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रचार प्रसार तेज कर दिया गया है। जिलाधिकारी व कृषि उपनिदेशक ने अभियान को हरी झंड़ी दिखाकर शुभारंभ किया है।

बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार प्रसार के लिए एलईडी प्रचार वैन को हरी झंडी दिखाई गई। हरी झंडी दिखाकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी ने किया और बताया कि पिछले दिनों बेमौसम हुई बरसात व तेज आंधी के कारण किसानों की फसलों को नुकसान का सामना करना पड़ा। किसानों की धान की फसल पर इसका ज्यादा असर देखने को मिला था। एक तरफ फसल पककर तैयार थी ,दूसरी ओर बेमौसम हुई बारिश और तेज हवा ने फसल को चौपट कर दिया। ऐसे में किसानों की फसल के नुकसान की भरपाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से हो जाती लेकिन बहुत कम किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा कराया था। जिसके कारण किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल पाया। उन्होंने किसानों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाने की अपील की। कृषि उपनिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि बुधवार को योजना के प्रचार प्रसार के लिए एक एलईडी वैन जिले भर में भ्रमण करेगी और किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी देगी। जिससे किसान इस योजना का लाभ उठा सकें। इस मौके पर कृषि विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *