ब्राजीलिया, 1 दिसंबर (हि.स.)। ब्राजील में कोरोना के ओमीक्राेन वेरिएंट का पहला मामला सामने आया है, जिसकी चपेट में एक दम्पति आए हैं।
ब्राजील की हेल्थ रेग्यूलेटरी एजेंसी की ओर से कहा गया है कि देश में इससे पीड़ित यह व्यक्ति हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के साओ पोलो से आया है जबकि इसकी पत्नी की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।
दरअसल, ब्राजील की सरकार ने सबसे पहले 9 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से आने वाली उड़ानों पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी थी।
उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ओमीक्रोन को वेरिएंट ऑफ कंसर्न कहा है। यह तेजी से युवाओं के बीच फैल रहा है।