दिल्ली में कमर्शियल गैस की कीमत 2101 रुपये प्रति सिलेंडर
नई दिल्ली, 01 दिसंबर (हि.स.)। दिसंबर महीने के पहले दिन ही महंगाई का बड़ा झटका लगा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एंड गैस विपणन कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 103.50 रुपये प्रति सिलेंडर तक का इजाफा किया है। दिल्ली में 19 किग्रा के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत मंगलवार से 100.50 रुपये बढ़कर 2101 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। हालांकि, घरेलू रसोई गैस की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1 दिसंबर 2021 से 2101 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। वहीं, आर्थिक राजधानी मुंबई में 19 किलोग्राम का सिलेंडर 2051 रुपये का हो गया है, जबकि कोलकाता में 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 2174.50 रुपये का हो गया है। इसके साथ ही चेन्नई में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए 2234 रुपये देने होंगे।
उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एंड गैस विपणन कंपनियों ने 14.2 किग्रा के बिना सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में 14.2 किग्रा वाला बिना सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये पर बरकरार है। वहीं, कोलकाता में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का भाव 926 रुपये, मुंबई में 899.50 रुपये और चेन्नई में इसकी कीमत 915.50 रुपये प्रति सिलेंडर है।