घर से दूर जीतना हमेशा खास होता है : रमीज राजा

चट्टोग्राम, 30 नवंबर (हि.स.)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली 8 विकेट की जीत के बाद पाकिस्तानी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि घर से दूर जीतना हमेशा खास होता है।

रमीज ने कहा, “यह एक अच्छी कहानी है जिसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। और घर से दूर जीतना हमेशा अधिक खास होता है।”

आबिद अली (91) और अब्दुल्ला शफीक (73) की बेहतरीन पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने मंगलवार को यहां ज़हूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

पीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि टर्निंग ट्रैक पर 200 रनों का पीछा करना पाकिस्तान टीम के लिए एक परीक्षा थी और इसलिए यह जीत अधिक “विशेष” है।

रमीज ने ट्वीट किया, बधाई हो लड़कों! टर्निंग पिच पर 200 रनों का पीछा करना एक तरह की परीक्षा थी, और इसे पूरी तरह से अंजाम दिया गया। घर से दूर जीतना हमेशा अधिक खास होता है।”

इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 330 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तानी टीम 286 रनों पर सिमट गई। बांग्लादेश की दूसरी पारी मात्र 157 रनों पर सिमट गई और पाकिस्तान ने 2 विकेट पर 203 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया।