नई दिल्ली, 30 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को बैठक कर सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ चालू शीतकालीन सत्र से जुड़ी रणनीति पर चर्चा की।
बैठक में केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रह्लाद जोशी, पीयूष गोयल और मुख्तार अब्बास नकवी शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर यानी सोमवार से शुरू होकर 23 दिसंबर तक चलेगा। पहले दिन कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने से जुड़े कानून को बिना चर्चा के पारित कराने और राज्यसभा में 12 विपक्षी सदस्यों के निलंबन से विपक्ष खासा नाराज है।