जोरदार बिकवाली से लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स में 1 हजार अंक से अधिक की गिरावट

नई दिल्ली, 26 नवंबर (हि.स.)। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार ने जबरदस्त गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की है। कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार में लगातार बिकवाली का दबाव बना हुआ है। जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 540.30 अंक की कमजोरी के साथ 58,254.79 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया। विदेशी शेयर बाजार में आई कमजोरी के कारण विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने भारतीय शेयर बाजार में भी तेज बिकवाली कर अपना पैसा निकालना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से सेंसेक्स अगले 10 मिनट में ही 880.94 अंक गिरकर 57,914.15 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस गिरावट के बाद शेयर बाजार में खरीदार एक्टिव हो गए, जिनके सपोर्ट से सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार हुआ।

खरीदारी के बल पर कुछ पल के लिए ये सूचकांक 58,174.29 अंक के स्तर पर पहुंचा, लेकिन इसके बाद बाजार में फिर बिकवाली शुरू हो गई। जिससे सेंसेक्स एक बार फिर फिसल कर नीचे पहुंच गया। अभी तक के कारोबार में शेयर बाजार में लगातार बिकवाली का दबाव ही बना हुआ नजर आ रहा है, जिसकी वजह से सेंसेक्स 1 हजार अंक से ज्यादा गिर चुका है। खरीद बिक्री के बीच सेंसेक्स सुबह 10 बजे तक 1052.32 अंक की गिरावट के साथ 57,742.77 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी आज 197.50 अंक की कमजोरी के साथ 17,338.75 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआत में ही विदेशी निवेशकों द्वारा अपना पैसा निकालने की कोशिश में की गई तेज बिकवाली के कारण निफ्टी शुरुआती 10 मिनट के कारोबार में ही 264.25 अंक का गोता लगाकर 17,272 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर बाजार में लिवाल भी एक्टिव हो गए और उन्होंने खरीदारी करके बाजार को संभालने की कोशिश भी की।

खरीदारी के बल पर निफ्टी उछलकर कुछ समय के लिए 17,355.40 अंक के स्तर तक पहुंचा, लेकिन इसके बाद दोबारा बिकवाली शुरू हो जाने के कारण निफ्टी एक बार फिर नीचे की ओर लुढ़क गया। बाजार में बीच-बीच में खरीदारी का जोर बनाने की कोशिश भी चल रही है, लेकिन फिलहाल बिकवाली का दबाव इतना ज्यादा है कि खरीदारों की कोई भी कोशिश सफल होती हुई नजर नहीं आ रहीहै। खासकर विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने शेयर बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव बनाया हुआ है। खरीद बिक्री के बीच सुबह 10 बजे निफ्टी 313.90 अंक की कमजोरी के साथ 17,213.20 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

आज प्री ओपनिंग सेशन में भी घरेलू शेयर बाजार ने कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 106.49 अंक की कमजोरी और 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,688.60 अंक के स्तर पर बना हुआ था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 1.19 प्रतिशत की मंदी और 208.80 अंक की फिसलन के साथ 17,327.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 454.10 अंक की बढ़त के साथ 58,795.09 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 121.20 अंक की मजबूती के साथ 17,536.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *