नई दिल्ली, 22 नवंबर (हि.स.)। भारतीय शेयर बाजार इस सप्ताह के पहले दिन ही बिकवाली के दबाव में बुरी तरह से टूट गया। शेयर बाजार में आज जोरदार गिरावट आई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स अभी तक आज के टॉप लेवल से 1,313.27 अंक तक लुढ़क चुका है। वहीं निफ्टी भी अभी तक के कारोबार में आज के टॉप लेवल से 389.80 अंक तक का गोता लगा चुका है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स ने आज 74.47 अंक की बढ़त के साथ 59,710.48 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी। शुरूआती मिनट में ही सेंसेक्स 68 अंक की छलांग लगाकर 59,778.37 अंक तक पहुंचा, लेकिन इसके बाद शेयर बाजार पूरी तरह से मंदड़ियों के दबाव में फंस गया। बाजार में हो रही लगातार बिकवाली के कारण सेंसेक्स लगातार नीचे की ओर लुढ़कता गया। दोपहर 12:30 बजे के करीब सेंसेक्स आज के टॉप लेवल से 1,313.27 अंक गिरकर 58,465.10 अंक के स्तर तक पहुंच गया। पिछले क्लोजिंग लेवल की तुलना में सेंसेक्स में ये 1,170.91 अंक की गिरावट थी।
हालांकि इस जोरदार गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने बाजार में खरीददारी शुरू कर दी है, जिससे सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार होता हुआ नजर आ रहा है। डीआईआई की खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 1 बजे सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार हुआ था, जिसके कारण ये सूचकांक 979 अंक की कमजोरी के साथ 58,657.01 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने भी 31.45 अंक की मजबूती के साथ 17,796.25 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में मामूली उछाल के साथ निफ्टी 17,805.25 अंक के स्तर तक पहुंचा। लेकिन उसके बाद मंदड़ियों के दबाव में निफ्टी भी लगातार लुढ़कता चला गया। दोपहर 12:30 बजे तक निफ्टी 349.35 अंक गिरकर 17,415.45 अंक के स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि डीआईआई की खरीदारी से निफ्टी की स्थिति में भी सुधार आया है। इस खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 1 बजे निफ्टी 294.75 अंक की कमजोरी के साथ 17,470.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
अभी तक के कारोबार में पीएसयू बैंक सेक्टर, मीडिया, रियल्टी, एनर्जी, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइवेट बैंक, फार्मा और एफएमसीजी सेक्टर में जोरदार गिरावट का रुख बना हुआ है। जिसकी वजह से निफ्टी में शामिल रियल्टी इंडेक्स 3.57 प्रतिशत, पीएसयू बैंक इंडेक्स 3.43 प्रतिशत, मीडिया इंडेक्स 3.29 प्रतिशत, एनर्जी इंडेक्स 2.70 प्रतिशत, ऑटो इंडेक्स 2.74 प्रतिशत, फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 2.07 प्रतिशत, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.89 प्रतिशत, फार्मा इंडेक्स 1.45 प्रतिशत और एफएमसीजी इंडेक्स 0.87 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं मेटल इंडेक्स 0.05 प्रतिशत की मामूली मजबूती के साथ कारोबार कर रहा था।
बाजार में आज आई गिरावट में रिलायंस इंडस्ट्रीज, पेटीएम और मारुति के शेयर में आई गिरावट ने बड़ा योगदान किया। रिलायंस का शेयर अभी तक के कारोबार में आज करीब 4.5 प्रतिशत टूट चुका है। पिछले एक हफ्ते की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर पिछले 1 हफ्ते के दौरान करीब 10 प्रतिशत तक टूट चुका है। फिलहाल ये शेयर 1 महीने के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं पेटीएम का शेयर भी आज 16 प्रतिशत तक टूट चुका है। पेटीएम के शेयर में आई इस जोरदार गिरावट की वजह से उसका मार्केट कैप घटकर 85 हजार करोड़ रुपये रह गया है।
इसी तरह अभी तक के कारोबार में मारुति के शेयर में भी जोरदार गिरावट आई है। इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंफोसिस, कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व, डॉ रेड्डीज लैब और बजाज फाइनेंस के शेयरों में भी लगातार गिरावट का रुख बना हुआ है। दूसरी ओर भारती एयरटेल अभी तक के कारोबार में 6 प्रतिशत की बढ़त के साथ पिछले 52 सप्ताह के सर्वोच्च स्तर तक पहुंच चुका है।