नई दिल्ली, 16 नवंबर (हि.स.)। भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार दबाव की स्थिति बनी हुई है। आज के कारोबार के शुरुआती पलों में ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक बिकवाली के दबाव में लाल निशान में पहुंच गए। शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव इतना ज्यादा बना हुआ है कि दोनों सूचकांक लगातार लाल निशान में गिरकर ही कारोबार कर रहे हैं।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 36.67 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ 60,755.38 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव के कारण सेंसेक्स अगले 1 मिनट में ही करीब 160 अंक गिरकर 60,595.75 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस स्तर पर कुछ खरीदारी भी हुई, लेकिन उसके बाद एक बार फिर बाजार पर बिकवाल हावी हो गए। जिसकी वजह से आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स 60,433.88 अंक तक फिसल गया।
बाजार में इस तेज गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने खरीदारी शुरू की और सेंसेक्स को 60,600 अंक के करीब तक पहुंचा दिया लेकिन इसके बाद बाजार में दोबारा बिकवाली शुरू हो गई। शेयर बाजार में लगातार खरीद और बिक्री का दौर जारी है। जिसमें फिलहाल बिकवाल हावी होते हुए नजर आ रहे हैं। खरीद बिक्री के बीच दोपहर 11 बजे सेंसेक्स 204.08 अंक की कमजोरी के साथ 60,514.63 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 17.60 अंक की मजबूती के साथ 18,127.05 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। कारोबार के शुरुआती मिनटों में ही निफ्टी में तेज उतार-चढ़ाव की शुरुआत हो गई। बिकवाली के दबाव में पहले निफ्टी में गिरावट आई, लेकिन शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही निफ्टी को खरीदारी का सहारा मिल गया, जिसके कारण ये सूचकांक उछलकर 18,132.65 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार में शुरू हुई बिकवाली ने अगले 10 मिनट में ही निफ्टी को सुबह के सर्वोच्च स्तर से करीब एक सौ अंक नीचे धकेल दिया, जिसके कारण ये सूचकांक 18,033.40 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने बाजार को संभालने की कोशिश की, जिससे निफ्टी की स्थिति में काफी सुधार भी हुआ। डीआईआई की कोशिशों के बावजूद बाजार में अभी भी बिकवाली का दौर जारी है, जिसकी वजह से निफ्टी दोपहर 11 बजे 46.55 अंक की कमजोरी के साथ 18,062 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 32.02 अंक की मजबूती के साथ 60,718.71 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 6.70 अंक की तेजी के साथ 18,109.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।
आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 187.70 अंक की उछाल और 0.30 प्रतिशत की मजबूती के साथ 60,903.41 अंक के स्तर पर बना हुआ था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.88 फीसदी की कमजोरी और 158.60 अंक की गिरावट के साथ 17,950.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।