टी 20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने वार्नर

नई दिल्ली, 15 नवंबर (हि.स.)। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर आईसीसी टी 20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

वार्नर ने यह उपलब्धि रविवार शाम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले के दौरान हासिल की।

वार्नर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके साथ ही टी20 विश्व कप 2021 में उन्होंने कुल 289 पर बनाए। इससे पहले, मैथ्यू हेडन ने 2007 टी 20 विश्व कप के दौरान 265 रन बनाए थे, इसके बाद शेन वॉटसन ने 2012 टी20 विश्व कप 249 रन बनाए।

डेविड वॉर्नर मौजूदा टी20 विश्व कप के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 303 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

बता दें कि न्यूजीलैंड द्वारा दिये गए 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मिशेल मार्श (77) और डेविड वार्नर (53) के बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत सात गेंदें शेष रहते 8 विकेट से जीत दर्ज कर अपना पहला टी20 विश्व कप खिताब हासिल किया। वार्नर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *