भोपाल, 15 नवम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर आयोजित जनजातीय महासम्मेलन में पहुंच गए हैं। उन्होंने यहां मंच पर जनजातीय जननायक भगवान बिरमा मुंडा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे। मंच पर 13 आदिवसी नेताओं के साथ केन्द्रीय और राज्य के मंत्री एवं जनप्रतिनिधि मौजूद हैं।
इसके पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को दोपहर करीब 12.30 बजे विशेष विमान से राजधानी भोपाल के राजा भोज विमानतल पहुंचे, जहां राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री वायुसेना के हेलीकाप्टर से जम्मूरी मैदान पहुंचे, जहां भव्य महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रधानमंत्री मोदी महासम्मेलन स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने जनजातीय नायकों और उनकी संस्कृति पर केंद्रित लगायी गई विशेष प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मंच पर पहुंचे, जहां उन्होंने हाथ जोड़कर, हाथ हिलाकर दर्शकों का अभिवादन किया। मंच पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने सबसे पहले भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में जनजातीय कलाकार पारम्परिक वेशभूषा में लगातार नृत्य की प्रस्तुतियां दे रहे हैं। जम्बूरी मैदान में करीब ढाई लाख से अधिक जनजातीय बंधु मौजूद हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करेंगे। कुछ ही देर में प्रधानमंत्री जनजातीय बंधुओं के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत करेंगे।