नई दिल्ली, 05 नवम्बर (हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि बाबा केदारनाथ धाम को पूर्ण स्वरूप में विकसित करने का काम तेजी से चल रहा है।
नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि बाबा केदारनाथ के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इस आदि भूमि को अपने पूर्ण स्वरूप में विकसित करने का कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने केदारनाथ की भव्यता को पुनर्जीवित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।
नड्डा ने कहा की प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम की सुंदरता, दिव्यता और विशालता को पुनः स्थापित करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहे हैं। इसी क्रम में आज बाबा केदार के अपने ऐतिहासिक दौरे पर उन्होंने 400 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने आज बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन कर आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण और 2013 में क्षतिग्रस्त हुए समाधि स्थल का लोकार्पण किया। आदिगुरु शंकराचार्य ने भारतीय सनातन संस्कृति की पुनर्स्थापन में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।