देहरादून, 05 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। इस मौके पर राज्यपाल ले.ज. (से.नि.) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत समेत मंत्रियों ने उनका स्वागत किया।
शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे। मोदी हाथ में पहाड़ी टोपी और शॉल लिए उतरे। वे बारी-बारी से सभी से मिले। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। यहां से वे केदारनाथ के लिए रवाना हो गए।
प्रधानमंत्री मोदी सुबह 8 बजे केदारनाथ धाम पहुंचेंगे। सुबह 8.30 बजे तक प्रधानमंत्री मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। पूजा-अर्चना के बाद निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे। सुबह 9.40 बजे आदि शंकराचार्य की समाधि स्थल पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद सुबह करीब 10 बजे प्रधानमंत्री देश को संबोधित करेंगे।
इस मौके पर मंत्री सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, विधायक हरबंस कपूर सहित अन्य मौजूद रहे।