बढ़त के साथ खुलने के बाद लुढ़का शेयर बाजार

नई दिल्ली, 2 नवंबर (हि.स.)। भारतीय शेयर बाजार ने आज लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। हालांकि, बिकवाली के दबाव ने इस बढ़त को कुछ देर में ही खत्म कर दिया। बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत के बावजूद शुरू से ही शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव भी बन गया। इसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी, ये दोनों ही सूचकांक ओपनिंग लेवल से काफी नीचे लुढ़क कर लाल निशान में पहुंच गए।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 222.15 अंक की मजबूती के साथ 60 हजार,360.61 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के बल पर सेंसेक्स अगले कुछ मिनट में ही करीब 60 अंक उछलकर 60 हजार,421.14 अंक के स्तर तक जा पहुंचा। उसके बाद बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स में गिरावट भी आ गई। 20 मिनट के कारोबार में ही बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 60 हजार,129.58 अंक के स्तर पर तक गिर कर लाल निशान में आ गया। हालांकि इसके बाद खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स तुरंत ही वापस हरे निशान में आ गया। बाजार में लगातार खरीद बिक्री का दौर जारी है। शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 5.27 अंक की कमजोरी के साथ 60 हजार,133.19 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज 41.25 अंक की मजबूती के साथ 17 हजार,970.90 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होते ही निफ्टी को खरीदारी का सपोर्ट मिला, जिसके कारण ये सूचकांक चार कारोबारी दिनों के अंतराल के बाद बाद एक बार 18 हजार अंक के दायरे में पहुंच गया। निफ्टी शुरुआती पांच मिनट में ही ओपनिंग लेवल से करीब 40 अंक की उछाल के साथ 18 हजार,012.25 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर पहुंचते ही शेयर बाजार पर बिकवाली का दबाव बन गया और बाजार में गिरावट नजर आने लगी। इसके कारण शुरुआती 20 मिनट के कारोबार में ही निफ्टी ओपनिंग लेवल से करीब 60 अंक लुढ़क कर 17 हजार,931.25 अंक के स्तर तक पहुंच गया।

इस स्तर पर खरीदारों ने बाजार को संभालने की कोशिश की, जिसकी वजह से निफ्टी में मामूली मजबूती नजर भी आई। लेकिन ये मजबूती स्थाई नहीं हो सकी, क्योंकि थोड़ी देर में ही बिकवाली के दबाव ने एक बार फिर निफ्टी को लाल निशान तक गिरने के लिए मजबूर कर दिया। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 4.65 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ 17 हजार ,934.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 831.53 अंक की मजबूती के साथ 60 हजार,138.46 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 258 अंक की तेजी के साथ 17 हजार ,929.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 363.28 अंक की उछाल और 0.60 फीसदी की मजबूती के साथ 60 हजार,501.74 अंक के स्तर पर बना हुआ था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.30 फीसदी की तेजी और 54.30 अंक की छलांग के साथ 17 हजार ,984 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *