लखनऊ से सीतापुर के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन

लखनऊ,01 नवम्बर (हि.स.)। पूर्वोत्तर रेलवे ने लखनऊ से सीतापुर के बीच अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (05490) का संचालन सोमवार सुबह शुरू किया है। इससे दीपावली और छठ पर्व पर प्रतिदिन आवागमन वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

यह विशेष ट्रेन 09:50 बजे की बजाय एक मिनट की देरी से 09:51 बजे लखनऊ से रवाना हुई। यह अनारक्षित ट्रेन रास्ते में सभी छोटे स्टेशनों पर रुकेगी। यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन से प्रतिदिन सुबह 9:50 बजे चलकर दोपहर 12:35 बजे सीतापुर पहुंचेगी।

इसी तरह से वापसी में सीतापुर से लखनऊ के बीच अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (05489) अपराह्न 03 बजे रवाना होकर शाम 05:45 बजे लखनऊ जंक्शन पर पहुंचेगी। अनारक्षित स्पेशल ट्रेन में अप-डाउन दोनों तरफ साधारण श्रेणी के आठ और एसएलआर के दो कोच सहित कुल दस बोगियां लगी हैं। ट्रेन लखनऊ जंक्शन से चलकर ऐशबाग,लखनऊ सिटी,डालीगंज, मोहिबुल्लापुर, बख्शी का तालाब, इटौंजा, अटरिया, मनवा, सिधौली, सुरैचा हाल्ट, कमलापुर, बरई जमालपुर, खैराबाद होते हुए सीतापुर स्टेशन पर पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *