मंडी, 01 नवबर (हि. स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छोटी काशी के रूप में विख्यात मंडी के प्रसिद्ध बाबा भूतनाथ के लाइव दर्शन करेंगे। इस बात की पुष्टि उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने की है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 4 नवंबर को केदारनाथ धाम से देश के प्रमुख मंदिरों के लाइव दर्शन करेंगे। वह वर्चुअल माध्यम श्रद्धालुओं से भी रूबरू होंगे।
उपायुक्त ने बताया कि देश के विभिन्न मंदिरों की सूची में हिमाचल प्रदेश के ज्वालामुखी और मंडी के भूतनाथ मंदिर को भी शामिल किया गया है। इस दौरान ज्वालामुखी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उपस्थित रहेंगे।उपायुक्त चौधरी ने बताया कि लाइव कार्यक्रम की व्यवस्था की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री के बाबा भूतनाथ मंदिर के लाइव दर्शन से विश्वपटल पर मंडी को पहचान मिलेगी।
छोटी काशी में बनेगा शिव धाम: छोटी काशी मंडी में जल्द ही शिव धाम भी बनेगा। मंडी के कांगणीधार में साढ़े नौ हेक्टेयर क्षेत्र में बनने वाला उत्तर भारत का यह पहला ऐसा धार्मिक पर्यटन स्थल होगा जो बाहर से आने वाले पर्यटकों के अलावा स्थानीय लोगों के आकर्षण का केंद्र भी होगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिव धाम की सौगात देकर छोटी काशी मंडी को धार्मिक पर्यटन के आकर्षण का केंद्र बनाने का सपना साकार किया है।