नई दिल्ली, 01 नवंबर (हि.स.)। दिवाली से पहले लोगों को महंगाई का कड़वा डोज मिला है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल और गैस विपणन कंपनियों ने सोमवार को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 265 रुपये तक का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के बाद महंगाई के और अधिक बढ़ने की आशंका है। हालांकि, राहत की बात यह है कि घरेलू रसोई गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इस बढ़ोतरी के बाद अब राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत दो हजार रुपये के करीब पहुंच गया है। इससे पहले यह एक हजार, 733 रुपये का था, जो बढ़कर एक हजार, 998 रुपये हो गया है। मुंबई में एक हजार, 683 रुपये में मिलने वाला 19 किलो का सिलेंडर अब एक हजार, 950 रुपये में मिलेगा। इसकी कीमत पहले एक हजार 683 रुपये थी। वहीं, कोलकाता में अब 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर दो हजार, 073.50 रुपये का हो गया है, जबकि चेन्नई में इसके लिए दो हजार, 133 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
उल्लेखनीय है कि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो वाला बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 899.50 रुपये का ही मिलेगा। कोलकाता में 926 रुपये और चेन्नई में 14.2 किलो वाला एलपीजी गैस सिलेंडर 915.50 रुपये में मिल रहा है। गौरतलब है कि 06 अक्टूबर को इसके दाम में बढ़ोतरी की गई थी। वहीं, एक अक्टूबर को केवल 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडरों के दाम बढ़ाए गए थे।