पूर्वोत्तरः 24 घंटे में कोरोना के पांच हजार से अधिक नये मरीज, 48 संक्रमितों की मौत

गुवाहाटी, 30 जून (हि.स.)। देश के अन्य हिस्सों में जहां कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से घट रही है, वहीं पूर्वोत्तर में संक्रमितों की संख्या अभी भी पांच हजार से अधिक प्रतिदिन नये मरीज सामने आ रहे हैं। यही कारण है कि असम समेत अन्य राज्यों के कई हिस्सों में कोरोना कर्फ्यू अभी भी लागू है। पूर्वोत्तर की सभी राज्य सरकारें संक्रमण से निपटने के लिए टीकाकरण अभियान को तेजी से करने पर ध्यान दे रही हैं।

पूर्वोत्तर में पिछले 24 घंटों के दौरान नये संक्रमितों की संख्या पांच हजार, 250 है। इनके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या सात लाख, 90 हजार, 525 हो गई है। इनमें सात लाख, 30 हजार, 98 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कुल तीन हजार, 979 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हुए हैं। 

संतोष की बात है कि नगालैंड में पिछले 24 घंटे में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। इस समय पूर्वोत्तर के राज्यों में 49 हजार, 891 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पूर्वोत्तर में अब तक आठ हजार, 211 मरीजों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 48 मरीजों की मौत हुई है।

असम में नये संक्रमित मरीजों की संख्या दो हजार, 672 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या पांच लाख, छह हजार, पांच पहुंच गई है, जबकि चार लाख, 74 हजार, 457 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान एक हजार, 996 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 25 हजार, 692 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। असम में अब तक चार हजार, 509 मरीजों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 27 मरीजों की मौत हुई है।

मणिपुर में 780 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हुई है। इसके साथ राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 69 हजार, 198 है जबकि 62 हजार, 134 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 488 नये मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा पांच हजार, 923 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। कोरोना से मणिपुर में अब तक एक हजार, 141 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 11 मरीजों की मौत हुई है।

त्रिपुरा में 476 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 65 हजार, 336 हो गई है। इनमें 61 हजार, 70 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 439 मरीज स्वस्थ हुए हैं। तीन हजार, 571 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। राज्य में अब तक 672 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान तीन मरीजों की मौत हुई है।

मेघालय में 378 कोरोना संक्रमित नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 49 हजार, 161 हो गई है जबकि 44 हजार, 67 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 489 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कुल चार हजार, 263 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।  मेघालय में इस महामारी से 831 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान चार मरीजों की मौत हुई है।

अरुणाचल प्रदेश में भी 344 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इस तरह राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 35 हजार, 571 है जबकि 32 हजार, 716 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 233 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कुल दो हजार, 687 मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। राज्य में अब तक 168 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान एक मरीजों की मौत हुई है।

नगालैंड में 94 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 25 हजार, 111 है। राज्य में कुल 22 हजार, 534 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 108 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि, एक हजार, 381 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। नगालैंड में कोरोना से अब तक 493 मरीजों की मौत हो चुकी है।

सिक्किम में पिछले 24 घंटों के दौरान 142 कोरोना संक्रमित नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 20 हजार, 324 हो गई है। इनमें से 17 हजार, 702 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 103 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि, दो हजार, 65 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस राज्य में कोरोना से अब तक 305 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान एक मरीज की मौत हुई है।

मिजोरम में इस बीच 364 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 19 हजार, 819 हो गई है। इनमें से 15 हजार, 418 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 123 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि चार हजार, 309 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मिजोरम में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 92 है। पिछले 24 घंटे के दौरान एक मरीज की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *