लंदन, 30 जून (हि.स.)।इंग्लैंड ने यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप यूरो कप 2020 में जर्मनी को 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इंग्लैंड के लिए रहीम स्टर्लिंग और कप्तान हैरी केन ने गोल किये। इस मुकाबले में दोनों टीमों ने सधी शुरुआत की,फलस्वरूप पहले हाफ में कोई गोल नहीं हुआ।
दूसरे हाफ में मैच के 75वें मिनट में स्टर्लिंग ने और केन ने 86वें मिनट में गोल दागा। केन का यूरो 2020 में यह पहला गोल है जिससे विश्व कप 2018 के गोल्डन बूट विजेता के ऊपर से दबाव कुछ कम हुआ होगा।
मैच टीम के कोच गैरेथ साउथगेट के लिए काफी भावनात्मक रहा। 25 साल पहले ओल्ड वेम्बले स्टेडियम में साउथगेट पेनल्टी पर गोल करने से चूक गए थे, जिससे इंग्लैंड की टीम यूरो 1996 के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही थी। उस मुकाबले में इंग्लैंड के गोलकीपर की भूमिका निभा रहे डेविड सीमैन भी मंगलवार को दर्शकों के बीच मौजूद थे।
वेम्बले स्टेडियम में प्रिंस विलियम, उनकी पत्नी केट और सात साल का बेटा जॉर्ज भी प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे थे। पूर्व कप्तान डेविड बैकहम और एड शीरन भी दर्शकों के बीच वीआईपी स्टैंड में मौजूद थे। क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड का सामना युक्रेन से होगा।
2021-06-30