नई दिल्ली, 30 जून (हि.स.)। लगातार दो दिनों तक कमजोरी का रुख दिखाने के बाद भारतीय शेयर बाजार में आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन मजबूती का रुख बना हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 52,800 अंक का स्तर पार करने के बाद 52,900 अंक के स्तर तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है। वहीं निफ्टी ने भी 15,800 अंक के स्तर को पार करने के बाद 15,850 अंक के स्तर तक पहुंचने की कोशिश शुरू कर दी है। आज अभीतक के कारोबार के दौरान शेयर बाजार में मामूली बिकवाली के बावजूद पहले कारोबारी सत्र में खरीदारी का जोर ज्यादा बना हुआ है। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों ने आज भारतीय शेयर बाजार को भी मजबूत शुरुआत दी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज सुबह 101.43 अंक की मजबूती के साथ 52,651.09 अंक के स्तर पर खुला। बाजार के खुलने के साथ ही खरीदारी का जोर शुरू हो गया, जिसके कारण सेंसेक्स ने भी छलांग लगाई और कुछ ही देर में 52,716.33 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि उसके बाद अगले आधे घंटे तक बाजार में बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसने सेंसेक्स को 52,630.91 अंक के स्तर तक लुढ़का दिया।
इस स्तर पर पहुंचने के बाद एक बार फिर बाजार में लिवाली तेज हो गई और सेंसेक्स ने लगातार ऊपर की ओर छलांग लगाना शुरू कर दिया। बीच बीच में मामूली गिरावट के बावजूद सेंसेक्स आग बढ़ता रहा, जिसके कारण सवा घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स 52,800 अंक के स्तर पर पहुंच कर 52,900 अंक के स्तर तक पहुंचने की कोशिश शुरू कर दी।
सेंसेक्स अभी तक 326.26 अंक की तेजी के साथ 52,875.92 अंक के स्तर तक पहुंच चुका है। हालांकि बिक्री के दवाब के कारण वो इस स्तर पर टिक नहीं सका। शेयर बाजार में खरीद और बिक्री का दौर लगातार जारी है। जिसके कारण सेंसेक्स में कभी हल्की कमजोरी आती है, तो कभी वह ऊपर की ओर उठता है। लेकिन ओवरऑल बाजार में अभी लिवालों का जोर बना हुआ है। दोपहर 11.30 बजे तक सेंसेक्स0.55 फीसदी मजबूत होकर 289.46 अंक की ऊपर चढ़कर 52,839.12 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 28.45 अंक की तेजी के साथ 15,776.90 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी भी लिवालों की सक्रियता के कारण लगातार तेजी का रुख बनाए हुए हैं। बाजार में शुरुआती तेजी के बाद हुई बिकवाली के कारण निफ्टी में एक बार मामूली गिरावट आई और उसका स्तर 15,774.25 अंक तक पहुंच गया।
इस स्तर के पहुंचने के बाद शेयर बाजार में खरीदारी तेज हो गई और निफ्टी लगातार ऊपर की छलांग लगाने लगा। शुरुआती 50 मिनट क करोबार में ही निफ्टी ने उछलकर 15,800 अंक के स्तर को पार किया और 15,900 अंक की ओर बढ़ने की शुरुआत कर दी। दोपहर11.30 बजे तक निफ्टी 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 82.60 अंक की मजबूती के साथ 15,831.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
अभी तक के कारोबार में शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी का जोर बना हुआ है। बाजार को पीएसयू बैंक के शेयरों और मेटल इंडेक्स के शेयरों में खरीदारी से सपोर्ट मिल रहा है। मंझोली और छोटी कंपनियों के शेयर में भी तेजी का रुख बना हुआ है, जिसकी वजह से निफ्टी के स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी दिख रही है। वहीं निफ्टी मिडकैप इंडेक्स भी 0.25 फीसदी उछल कर कारोबार कर रहा है।
सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा 1 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है, वहीं ऑटो और आईटी सेक्टर में भी मजबूती बनी हुई है। दूसरी ओर निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइवेट बैंक और रियल्टी इंडेक्स में बिकवाली के दबाव की वजह से गिरावट का रुख बना हुआ है।
बॉम्ब स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांकों को मजबूती देने वाले शेयरों में मारुति, एल एंड टी, इंफोसिस, टीसीएस, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो और एशियन पेंट्स का अभी तक प्रमुख योगदान रहा है। दूसरी ओर एनटीपीसी, एचयूएल, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन और डॉ रेड्डीज लैब में लगातार हो रही बिकवाली के कारण शेयर बाजार पर दबाव भी बना हुआ है।
दिग्गज शेयरों में आज जेएसडब्ल्यू स्टील 1.58 फीसदी, इंफोसिस 1.4 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.23 फीसदी, टाटा स्टील 1.16 फीसदी और डिवीज लैब 1.12 फीसदी की मजबूती के साथ अभी तक के टॉप 5 गेनर बने हुए हैं। वहीं पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 1.21 फीसदी, श्री सीमेंट 0.9 फीसदी, एनटीपीसी 0.77 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 0.42 फीसदी और अडाणी पोर्ट्स 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ अभी तक के टॉप 5 लूजर बने हुए हैं।
एशिया के दूसरे शेयर बाजारों में आज मिला-जुला रुझान है। जापान का निक्केई इंडेक्स 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 28,789.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह हांगकांग का हेंग सेंग इंडेक्स 0.2 फीसदी कमजोर होकर 28,924.90 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 3,581.72 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.53 फीसदी की मजबूती के साथ 3,304.07 अंक के स्तर पर काम कर रहा है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया का ऑल ऑर्डिनरीज इंडेक्स भी 0.6 फीसदी की छलांग के साथ 7,610.20 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है
2021-06-30