राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र का शिलान्यास किया

लखनऊ, 29 जून (हि.स.)। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ में भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में उप्र की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डा. दिनेश शर्मा और प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति और धर्मार्थ कार्य मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी भी उपस्थित रहे। 

भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र राजधानी लखनऊ के ऐशबाग में बनेगा। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने लोकभवन से वर्चुअली इसकी आधारशिला रखी। शिलान्यास से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द को स्मृति चिन्ह भेंट किया और प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी ने राष्ट्रपति का स्वागत किया। 
इस स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण 1.34 एकड़ जमीन में होगा। इसमें बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की 25 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई जाएगी। साथ ही बाबा साहब की पवित्र अस्थियों के कलश को भी यहां दर्शन के लिए रखा जाएगा। इस स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र में 750 दर्शक क्षमता वाला अत्याधुनिक ऑडिटोरियम बनेगा। इसके अलावा  आभाषी संग्रहालय, पुस्तकालय, शोध केंद्र, डॉरमेट्री, कैफेटेरिया समेत अन्य आवश्यक सुविधाएं भी यहां विकसित की जाएंगी।  आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र के शिलान्यास को सियासी नजरिये से भी देखा जा रहा है। राजनीतिक समीक्षकों का कहना है कि विधानसभा चुनाव से पहले डा. भीमराव आंबेडकर की स्मृति में स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण कराना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *