सेविले,28 जून (हि.स.)। थोरगन हैज़र्ड के गोल की बदौलत बेल्जियम ने रविवार देर रात यूरो कप 2020 में खेले गए मुकाबले में पुर्तगाल को 1-0 से हरा दिया। इस हार के साथ ही पुर्तगाल का टूर्नामेंट में सफर भी समाप्त हो गया। बेल्जियम की टीम अब शुक्रवार, 3 जुलाई को क्वार्टर फाइनल में इटली के खिलाफ खेलेगी।
मैच में दोनों टीमों ने बेहतरीन शुरूआत की। मैच का पहला गोल 42वें मिनट में आया, जब थोरगन हैज़र्ड ने गोल कर बेल्जियम को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद पहले हाफ में कोई और गोल नहीं हुआ। परिणामस्वरूप बेल्जियम ने हाफ टाइम तक अपनी 1-0 की बढ़त बरकरार रखी।
पुर्तगाल ने दूसरे हाफ में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की, लेकिन बेल्जियम के डिफेंस ने उन्हें किसी तरह का कोई मौका नहीं दिया। क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नेतृत्व वाली पुर्तगाली टीम ने गेंद को अधिक समय तक अपने कब्जे में रखा,लेकिन टीम उन्हें गोल में बदलने में असमर्थ रही। अंत में बेल्जियम की टीम 1-0 से मैच जीतने में सफल रही