सिलीगुड़ी, 27 जून (हि. स.)। डाबग्राम- फुलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक शिखा चटर्जी के खिलाफ उत्तर बंगाल के विभाजन का समर्थन करने पर तृणमूल कांग्रेस द्वारा लगातार प्रदर्शन किये जा रहे है। यहां तक कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के कई थानों में लिखित शिकायत भी दर्ज कराया गया है। इसी कड़ी में रविवार को विधायक शिखा चटर्जी के डाबग्राम-दो नम्बर अंचल के मध्य शांतिनगर स्थित घर के सामने युवा तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया।
इस दौरान हाथों में प्लेकार्ड लेकर तृणमूल युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विधायक के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आये। इस संबंध में युवा तृणमूल कांग्रेस के तरफ से रॉनी पाल ने कहा कि डाबग्राम-फुलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक शिखा चटर्जी बंगाल विभाजन का समर्थन करके जनताओं के साथ गंदी राजनीति कर रही है। बंगाल की जनता के आस्था के साथ खेल रही है। जिसका तृणमूल कांग्रेस धिक्कार करता है। तृणमूल कांग्रेस बंगाल को विभाजित नहीं होने देंगे
2021-06-27