-दो सप्ताह के दौरान 272 बच्चे संक्रमित
नगांव (असम), 27 जून (हिस.)। नगांव जिला में छह महीने से लेकर 12 साल के बच्चों में कोरोना का संक्रमण पाए जाने का मामला सामने आया है।
नगांव जिला स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 14 जून से लेकर अब तक नगांव जिला में 272 बच्चे करोना से संक्रमित पाए गए हैं । जिसमें 251 बच्चे स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। 21 बच्चों का अभी भी इलाज चल रहा है। जिसमें 16 को आनंदराम ढेकियाल फूकन महाविद्यालय कोविड केयर सेंटर और पांच का नगांव भोगेश्वरी फुकननी सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जिला के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बच्चों के कोरोना से संक्रमित होने के मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को लेकर हमें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है। इलाजरत सभी बच्चे भी लगभग स्वास्थ्य होने की कगार पर हैं।