उत्तर दिनाजपुर के ग्वालपोखर इलाके से सात बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

उत्तर दिनाजपुर, 26 जून (हि.स.)। जिले के ग्वालपोखर थाना पुलिस ने सात बांग्लादेशी नागरिकों के साथ आठ लोगों को शोलपाड़ा इलाके से शनिवार को गिरफ्तार किया है। इनके नाम रोनी (26), मौसूमी अख्तर (22), अयना मोती (50), साहिनूर अख्तर (18), अशरफुल (12), मसूद राणा (06) और ऋतू (03) बताये गये  हैं। ये सभी शोलपाडा के एक घर में अवैध तरीके से रह रहे थे।  उक्त  सातों बांग्लादेशी नागरिकों को पनाह  देने वाले  स्थानीय निवासी  बुलबुल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी आरोपितों को अदलात में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा।
ग्वालपोखर थाने से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले  गिरफ्तार दो बांग्लादेशी नागरिकों से पूछताछ के बाद कुछ और बांग्लादेशी नागरिक के छुपे होने खबर उनको मिली थी। इसी के आधार पर शोलपाड़ा गांव के घर में छापेमारी की गई। जहां से सात बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। इनमे दो महिलायें  और दो बच्चे  भी शामिल  हैं। पुलिस मामले की विस्तृत पडताल कर रही है ।