विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने के बाद स्वदेश पहुंची न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

ऑकलैंड, 26 जून (हि.स.)। साउथेम्प्टन में भारत को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम स्वदेश पहुंच गई है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की गई है जिसमें खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर जाते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान डब्ल्यूटीसी खिताब का गदा एक खिलाड़ी के कंधे पर नजर आ रहा है। 
बता दें कि साल 2000 में आईसीसी नॉक आउट जीत के बाद यह न्यूजीलैंड की दूसरी बड़ी अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी है। 
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने साउथेम्प्टन के एजेस बाउल में डब्ल्यूटीसी के उद्घाटन संस्करण के फाइनल में भारत को आठ विकेट से हराया था। न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में विलियमसन और रॉस टेलर ने क्रमशः 52 और 47 रनों की नाबाद मैच जीताऊ पारी खेली थी। 
भारत ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए थे, इसके बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पहला पारी में 249 रन बनाकर टीम इंडिया पर 32 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 170 रन बनाए और कीवी टीम के सामने 139 रन का लक्ष्य रखा। कप्तान केन विलियमसन और अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर की शानदार साझेदारी के चलते न्यूजीलैंड इस मैच को 8 विकेट से जीतने में सफल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *