ओडिशा में 24 घंटों में कोरोना के 3 हजार 554 नये मरीज

भुवनेश्वर, 26 जून  (हि.स.)। ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के तीन हजार 554  नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर आठ लाख, 97 हजार, 062 हो गई है। अभी तक राज्य में आठ लाख, 60 हजार, 142 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 33 हजार, 019  है।ओडिशा सूचना एवं जनसंचार विभाग के मुताबिक, इन नये मरीजों में से दो हजार, 028 संगरोध से हैं जबकि एक  हजार, 526 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। आज संक्रमित पाये गये लोग कुल 30  जिलों से हैं। इनमें खोर्धा  जिले में सर्वाधिक 651 कोरोना  संक्रमित पाये गये हैं।राज्य के अनुगुल जिले जिले से 133 तथा  बालेश्वर जिले से  271 संक्रमित मिले हैं। बरगढ़ से 31, भद्रक से 158,  जबकि  बलांगीर जिले से 31 संक्रमितों की पहचान की गई है। इसी तरह बौद्ध से 33,कटक से  501, देवगड़ से 08 , ढेंकानाल से 56, गजपति से 24 और  गंजाम जिले से 22 नए मरीज मिले हैं।  जगतसिंहपुर से 145, जाजपुर 256, झारसुगुडा  जिले से 11,कलाहांडी से 21 और कंधमाल जिले से 38  नए संक्रमितों की पहचान हुई है। प्रदेश के  केन्द्रापडा जिले से 119 संक्रमितों  की पहचान की गई है, जबकि केन्दुझर से 65, कोरापुट से 69,  मालकानगिरि  से 61 और  मयुरभंज जिले से 196 मरीज मिले हैं। उधर, नवरंगपुर जिले से 22, नयागढ़ से 100, नूआपडा जिले से 20, पुरी से 233 संक्रमितों की पहचान की गई है।  रायगड़ा जिले से 61,  संबलपुर से 18 , सोनपुर से 29,और  सुंदरगढ़ जिले से 71 नए मरीज मिलने की सूचना है। स्टेट पूल में  100 कोरोना संक्रमितों की पहचान   की गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *