तापसी पन्नू की आगामी फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ काफी समय से चर्चा में है। यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की बायोपिक है । स्पोर्टस पर आधारित इस फिल्म में तापसी मिताली के रोल में दिखेंगी। तापसी की इस फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। तापसी पन्नू की इस फिल्म का निर्देशन करने वाले राहुल ढोलकिया अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। इस फिल्म को अब राहुल ढोलकिया की जगह श्रीजीत मुखर्जी निर्देशित करेंगे। राहुल ढोलकिया ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक बयान भी जारी किया है जिसमें लिखा है -‘कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जिसके बार में आपको पता होता है कि ये आपको करनी ही है। शाबाश मिठू वैसे ही फिल्म थी। जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो मैं निश्चित था कि यह फिल्म मुझे करनी ही है। यह लगभग डेढ़ साल पहले की बात है। दुर्भाग्य से मुझे नवंबर 2019 में शुरू हुई इस फिल्म की यात्रा को यही खत्म करना पड़ा है। मैं प्रिया एवेन और अजीत अंधारे की इस शानदार स्क्रिप्ट का डायरेक्शन नहीं करूंगा।इस फिल्म के साथ मेरी बहुत सी यादें जुड़ी हुई हैं। जब मैं यह नोट लिख रहा हूं तो मैं खुद को इमोशनल होने से नहीं रोक पा रहा। यह फिल्म हमेशा जुनून के बारे में थी – अब तक की सबसे महान भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज का जुनून और उनकी कहानी जो हम बताने की कोशिश कर रहे थे। अजीत अंधारे जैसे स्टूडियो हेड का जुनून जो सभी चर्चाओं में हमारे साथ बैठे- कोविड में, लॉकडाउन में, हर समय। प्रिया जैसी लेखिका का जुनून जिसने भावना और क्रिकेट के बीच संतुलन बनाने में बहुत मेहनत की। तापसी का जुनून, जिसने इतनी अच्छी तरह से क्रिकेट खेलना सीखा कि उसके साथ शूटिंग करना एक खुशी की बात थी। टीम के हर सदस्य, ऐक्टर्स, प्लेयर्स का जुनून, जो इस सपने को हासिल करने में हमारी मदद करने की कोशिश कर रहे थे। दुर्भाग्य से मैं अब इस सपने का हिस्सा नहीं बनूंगा, लेकिन मैं हूं और हमेशा उनके सपने को साकार करने के लिए रहूंगा। कोविड-19 ने सभी के शेड्यूल को गड़बड़ कर दिया, मैं भी इससे अलग नहीं था। अजीत के पास एक विजन है और फिल्म की रिलीज के लिए एक योजना है। मैं उन्हें और उनकी टीम को इसके लिए शुभकामनाएं देता हूं। धन्यवाद। शुभकामनाएं।’
फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ की घोषणा 2019 में ही हुई थी। इस फिल्म में मिताली के जीवन और उनकी उपलब्धियों को बड़े पर्दे पर दिखाया जायेगा। तापसी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह पहला मौका है जब तापसी किसी फिल्म में क्रिकेटर की भूमिका निभा रही हैं। यह फिल्म वायाकॉम 18 स्टूडियो द्वारा निर्मित होगी। गौरतलब है मिताली राज एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक से अधिक आईसीसी ओडीआई विश्व कप फाइनल में भारत का नेतृत्व किया है। क्रिकेट के इतिहास में मिताली ने बहुत कम समय में कई रिकॉर्ड स्थापित किये हैं। मिताली भारत की पहली ऐसी महिला खिलाड़ी है जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो हजार या इससे ज्यादा रन बनाए। मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रही हैं। अर्जुन पुरस्कार और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित मिताली राज टेस्ट क्रिकेट मैच में दोहरा शतक बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं।