कोलकाता, 22 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में कोरोना का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने 30 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर 24 परगना जिले के कमरहट्टी में तीन कन्टेंटमेंट जोन बनाए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्यभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो हजार से कम हुई है। लेकिन उत्तर 24 परगना जिले में कोरोना के मामले के बढ़ रहे हैं। पिछले कुछ दिन से कमरहट्टी नगरपालिका इलाके के 33, 35 एवं आठ नम्बर वार्ड में कोरोना के रोगी बढ़े हैं। इसे देखते हुए कमरहट्टी नगरपालिका ने अपने तीन इलाकों को कन्टेंटमेंट जोन बनाया है। इसी क्रम में यहां के लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न इलाकों में माइकिंग किया जा रहा है। साथ ही साथ सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने, मास्क पहनने एवं समाजिक दूरी बनाए रखने की सलाह दी जा रही है।
2021-06-22