आईबी अधिकारी बनकर कारोबारी का अपहरण करने वाले सात गिरफ्तार

कोलकाता, 22 जून (हि.स.)। आईबी का अधिकारी बनकर कोलकाता में दो कारोबारी का अपहरण करने वाले शातिर गिरोह के सात गुर्गों को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। इन्हें एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने धर दबोचा है।
मंगलवार को विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि सोमवार शाम के समय इंटेलिजेंट ब्यूरो (आईबी) का अधिकारी बनकर दो कारोबारियों का अपहरण कर आरोपित एयरपोर्ट थाना इलाके के एक होटल में लाए थे। यहीं से कारोबारियों के परिजनों को फोन कर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। उस कारोबारी के मित्र से सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट थाने की पुलिस जांच में जुट गई थी। आखिरकार एक होटल से इन सातों को धर दबोचा गया और दोनों कारोबारियों को सुरक्षित छुड़ा लिया गया है। इस गिरोह में और कौन-कौन से लोग शामिल हैं इस बारे में पूछताछ हो रही है। संदेह है कि इसमें पुलिसकर्मी भी शामिल हो सकते हैं।