देश का विदेशी मुद्रा भंडार ऑल टाइम हाई, 608.081 अरब डॉलर पहुंचा

नई दिल्ली, 19 जून (हि.स.)। भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार इजाफा हो रहा है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 11 जून को समाप्त हफ्ते में 3.074 अरब डॉलर बढ़कर 608.081 अरब डॉलर के ऑल टाईम हाई पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार देर शाम ये आंकड़े जारी किए हैं।  

इसके पहले विदेशी मुद्रा भंडार 4 जून को समाप्त हफ्ते में 6.842 अरब डॉलर बढ़कर 605.008 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था। इससे पहले 28 मई को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 5.271 अरब डॉलर बढ़कर 598.165 अरब डॉलर हो गया था। 

आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफे की वजह विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (एफसीए) में बेहतर बढ़ोतरी है। एफसीए कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा होती है। आंकड़ों के मुताबिक एफसीए रिपोर्टिंग सप्ताह के दौरान 2.567 अरब डॉलर बढ़कर 563.457 अरब डॉलर हो गयी। हमारे यहां एफसीए डॉलर में व्यक्त की जाती है। इसमें डॉलर के अलावा यूरो, पाउंड और येन में अंकित संपत्तियां भी शामिल हैं। इसके अलावा देश का स्वर्ण भंडार भी 49.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 38.101 अरब डॉलर हो गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *