अबू धाबी,18 जून (हि.स.)। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में उस्मान ख्वाजा के पहले शतक और आकिफ जावेद के तीन विकेट की बदौलत इस्लामाबाद यूनाइटेड ने गुरुवार रात शेख जायद स्टेडियम में पेशावर जाल्मी पर 15 रन की रोमांचक जीत दर्ज की।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूनाइटेड ने निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट पर 247 रन बनाए,जो कि पीएसएल इतिहास का सर्वोच्च टी 20 स्कोर है। इससे पहले 2010 में लाहौर ईगल्स के खिलाफ कराची डॉल्फ़िन ने निर्धारित 20 ओवरों में 243 रन बनाए थे।
शादाब खान की अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व कर रहे उस्मान ने कॉलिन मुनरो के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत की और दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 59 गेंदों पर 98 रन की ठोस साझेदारी की।
मुनरो (28 रन में 48) ने पांच चौके और दो छक्के लगाए और दसवें ओवर की अंतिम गेंद पर शोएब मलिक का शिकार बने। इसके बाद आसिफ अली ने 14 गेंदों 43 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने पांच छक्के और दो चौके लगाए। उन्होंने उस्मान के साथ दूसरे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की। 13वें ओवर में 145 के कुल स्कोर पर आसिफ अली के आउट होने के बाद ब्रैंडन किंग उस्मान के साथ जुड़े। इस जोड़ी ने मैदान के चारों ओर शॉट खेले और तीसरे विकेट की साझेदारी के लिए सिर्फ 43 गेंदों पर नाबाद 102 रनों का योगदान दिया।
ऑस्ट्रेलियाई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उस्मान ने पीएसएल का अपना पहला सीज़न खेलकर, केवल 53 गेंदों पर अपना शतक बनाया और टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले पहले कप्तान बने। उन्होंने 13 चौके और तीन छक्के लगाए और 56 रन पर 105 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके साथी, वेस्टइंडीज के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी किंग ने 22 गेंदों में 46 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे।
जवाब में, कामरान अकमल और शोएब मलिक के अर्धशतक व्यर्थ गए और जाल्मी की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 232 रन ही बना सकी।
कामरान अकमल ने 53 और शोएब मलिक ने 68 रन बनाए। इन दोनों के अलावा शेरफन रडरफोर्ड ने 29,वहाब रियाज और उमैद आसिफ ने क्रमशः नाबाद 28 और नाबाद 20 रनों का योगदान दिया।
इस्लामाबाद की तरफ से आकिफ जावेद ने तीन,हुसैन तलत ने दो और हसन अली ने 1 विकेट लिया।