भुवनेश्वर, 18 जून (हि.स.)। ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के तीन हजार, 631 नये मरीज सामने आये हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर आठ लाख, 70 हजार 498 हो गई है। अभी तक राज्य में आठ लाख, 23 हजार, 599 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 43 हजार, 338 है।
राज्य के सूचना व जन संपर्क विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इन नये मामलों में दो हजार, 172 संगरोध से हैं जबकि एक हजार, 634 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। संक्रमित पाये गये नए लोग कुल 30 जिलों से हैं। इनमें खोर्धा जिले में सर्वाधिक 617 कोरोना संक्रमित हैं।
ओडिशा के अनुगुल जिले से 175, बालेश्वर से 220, बरगढ़ से 58, भद्रक से 158 और बलांगीर जिले से 28 संक्रमितों की पहचान की गई है। राज्य के बौद्ध से 35 , कटक से 393, देवगड़ से 30, ढेंकानाल से 43 और गजपति जिले से 45 नए मरीज मिले हैं, जबकि गंजाम से 36, जगतसिंहपुर से 130 संक्रमितों की पहचान की गई है। इसी तरह जाजपुर जिले में 346 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है और झारसुगुडा जिले में 19 संक्रमितों की पहचान की गई है। कलाहांडी जिले से 43 संक्रमित मिले है जबकि कंधमाल जिले से 34 संक्रमित पाए गए हैं। अन्य जिलों में केन्द्रापडा से 145 और केन्दुझर जिले से 81 संक्रमितों की पहचान हुई है। उधर, कोरापुट से 77, मालकानगिरि से 75, मयुरभंज से 15 , नवरंगपुर से 88 संक्रमित मिले हैं जबकि नयागढ़ जिले से 134 संक्रमितों की पहचान की गई है। नूआपडा जिले में 31, पुरी में 200, रायगड़ा में 111, संबलपुर में 45, सोनपुर में 36 और सुंदरगढ़ जिले में 119 नए मरीज मिले हैं। स्टेट पूल में 95 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है ।