कोलकाता, 17 जून (हि. स.)। पिछले दो सालों में हमारा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है। इसके अलावा तकनीक का हाथ पकड़कर तेजी से विकसित होती जा रही दुनिया में मानसिक तनाव ना केवल व्यक्ति के मन बल्कि शरीर को भी लगातार कमजोर बना रहा है। ऐसे वक्त में योग न केवल शरीर को स्वस्थ करता है बल्कि मन को भी स्वस्थ बनाता है। इसे ध्यान में रखते हुए भारतीय योग संस्थान पूरे देश के लिए मुफ्त में योग प्रशिक्षण का आयोजन कर रहा है।
संस्थान की सदस्य अंजली खूंगर ने बताया कि देशवासियों की स्वस्थता के लिए संस्थान की ओर से लगातार मुफ्त क्लास चलाए जा रहे हैं। मूल रूप से नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं के बच्चों को विज्ञान पढ़ाने वाली अंजलि ने बताया कि उनके पास योग की दीक्षा लेने वाले कई छात्र विदेशों में डॉक्टरी, इंजीनियरिंग और शोध का काम कर रहे हैं। उनके जरिए योग सिखाने का काम न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया में हो रहा है। मूल रूप से कोलकाता की रहने वाली अंजली नोएडा में फिलहाल रह रही हैं और प्रतिदिन सुबह योग का प्रशिक्षण वर्चुअल जरिए से देती हैं। उन्होंने बताया कि नियमित तौर पर योग शरीर के हर हिस्से को मजबूत बनाता है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन निवास करता है जिसकी वजह से रोग और अन्य व्याधियों दूर रहती हैं।
उल्लेखनीय है कि योग मन में सकारात्मकता का संचार करता है जिसकी वजह से बीमारियां पास नहीं फटकती हैं। उन्होंने कहा कि उनका मकसद हर व्यक्ति को योग से जोड़ना है ताकि देशवासियों का स्वास्थ्य बेहतर बना रहे।
2021-06-17