बाकू, 17 जून (हि.स.)। एरोन रैमसे और कॉनर रॉबर्ट्स के गोल की बदौलत वेल्स ने यूरो 2020 के ग्रुप ए के मुकाबले में तुर्की को 2-0 से हरा दिया। एरोन रैमसे, जिन्होंने पहले ही गोल करने के दो बेहतरीन मौकेे गंवा दिये थे, ने मैच के 42वें मिनट में छह गज की दूरी से शानदार गोल कर वेल्स को 1-0 की बढ़त दिला दी।
मध्यांतर तक वेल्स ने अपने 1-0 की बढ़त बरकरार रखी। मध्यांतर के बाद वेल्स के कप्तान गैरेथ बेल के पास टीम की बढ़त को दोगुना करने का मौका था, जब ज़ेकी सेलिक ने टीम के लिए पेनल्टी अर्जित किया,लेकिन गैरेथ का शॉट गोल पोस्ट के बाएँ कोने के ऊपर से निकल गया।
मैच के अतिरिक्त समय (90+5) में कॉनर रॉबर्ट्स ने गोल कर वेल्स की बढ़त 2-0 कर दी और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। वेल्स अब रविवार को अपने अंतिम ग्रुप मैच में इटली का सामना करेगा,जबकि तुर्की की टीम इसी दिन स्विट्जरलैंड से भिड़ेगी।
2021-06-17