कार्बी आंग्लांग (असम)। राज्य में नयी सरकार के गठन के बाद से ही ड्रग्स और पशु तस्करी के विरुद्ध लगातार पुलिस का अभियान जारी है। पिछले एक माह के दौरान करोड़ों रुपये कीमत की ड्रग्स और सैकड़ों ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुरुवार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कार्बी आंग्लांग जिला से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की गयी है। इसकी कीमत सात करोड़ रुपये से अधिक बतायी जा रही है। इस संबंध में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है, जिसमें महिला तस्कर भी शामिल हैं।
राज्य के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने आज असम पुलिस को बधाई देते हुए ट्वीट कर इसे नशे के विरुद्ध एक बड़ी कामयाबी करार दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। इसलिए इस संबंध में तथ्यों को अभी पूरी तरह से सार्वजनिक नहीं किया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्बी आंग्लांग जिला में अभियान चलाते हुए ड्रग्स के एक बड़े सप्लाई चेन नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। अभियान के दौरान लगभग दो किलोग्राम हेरोइन बरामद किया गया है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत सात करोड़ रुपये से अधिक आंकी गयी है।