कोलकाता, 15 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में मानसून की दस्तक के साथ ही राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में बारिश का सिलसिला जारी है।
अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से मंगलवार को जारी बयान में बताया गया है कि राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है। इसके अलावा अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से दो डिग्री कम है। वातावरण में अपेक्षित आर्द्रता भी अधिकतम 95 फीसदी होने की वजह से तापमान गिरने के बावजूद उमस भरी गर्मी का एहसास लगातार होता रहेगा।
मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान अकेले राजधानी कोलकाता में 16.1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया बांकुड़ा आदि इलाके में भी लगातार बारिश पिछले दो दिनों से हो रही है। आज भी आसमान में बादल छाए रहेंगे तथा तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। बिजली गिरने की आशंका है इसलिए लोगों को सुरक्षित घरों में ही रहने को कहा गया है। मछुआरों को समुद्र में जाने की मनाही है। बुधवार तक इसी तरह से लगातार बारिश होती रहेगी।
2021-06-15