कोलकाता, 15 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में बंगाली समुदाय के पर्व जमाई षष्ठी के मौके पर पश्चिम बंगाल सरकार ने बुधवार को अवकाश की घोषणा की है। बुधवार को यह त्योहार राज्यभर में मनाया जाएगा। मंगलवार को अर्थमंत्रालय की ओर से जारी में बताया गया कि बुधवार को राज्य सरकार के सभी कार्यालय एवं अधीनस्थ कार्यालयों को बन्द रखा जाएगा। पश्चिम बंगाल में बांग्ला कैलेंडर के अनुसार ज्येष्ठ महीने के शुक्लपक्ष की छठी तिथि को जमाई षष्ठी का व्रत किया जाता है। नाम के अनुसार इस दिन जमाई (दामाद) की सेवा और खातिरदारी की जाती है। साथ ही इस व्रत में बच्चों की अच्छी सेहत की प्रार्थना भी की जाती है बंगाली लोगों की श्रद्धा को देखते हुए राज्य सरकार के अवकाश की घोषणा से लोगों में खुशी है।इस दिन परंपरा के अनुसार सास सुबह जल्दी नहाकर षष्ठी देवी की पूजा करती हैं। पूजा के बाद बेटी और दामाद के घर आते ही दोनों की पूजा करती हैं। थाली में षष्ठी देवी का जल, दूर्वा, पान का पत्ता, पूजा की सुपारी, मीठा दही, फूल और फल रखे जाते हैं। जमाई पर षष्ठी देवी की पूजा का जल छिड़का जाता है। इसके बाद उनकी आरती की जाती है। जमाई को दही का तिलक लगाया जाता है और षष्ठी देवी का पीला धागा बांधकर हर तरह की रक्षा और लंबी उम्र की कामना की जाती है। उसके बाद ही जमाई का गृह में प्रवेश होता है। इस दिन लीची और इलिश (हिल्सा) मछली आदि जमाइयों को खिलाने की विशेष परंपरा है। कोरोना महामारी के चलते पिछले साल यह त्योहार नहीं के बराबर मनाया गया था।
2021-06-15