अग्निकांड में एक घर जलकर राख

जलपाईगुड़ी, 15 जून (हि. स.)। जिले के राजगंज ब्लॉक के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के साहूडांगी इलाके में मंगलवार को आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया। 
मिली जानकारी के अनुसार अग्निकांड की घटना तुष्टा मोहन राय के घर पर हुई है। अग्निकांड के समय तुष्टा मोहन राय और उनका पुत्र विष्णु राय घर से बाहर थे और घर खाली था। दोपहर को पड़ोसियों ने तुष्टा मोहन राय के घर से आग निकलते देखा। इसकी जानकारी फूलबाड़ी स्थित दमकल विभाग को दी। खबर मिलते ही दमकल का एक इंजन घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गई। हालांकि इस दौरान घर पूरी तरह जलकर राख हो गया।
घर के मालिक तुष्टा मोहन राय ने कहा कि सुबह रोजाना की तरह टोटो लेकर घर से बेटे के साथ निकला था। तभी दोपहर को अचानक कॉल आया कि उसका घर में आग लग गई है। उन्होंने कहा कि अग्निकांड में घर में जरूरी दस्तावेज सहित सारा सामान जल गया। वहीं, ग्राम पंचायत की ओर से पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन दिया गया है। फ़िलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है