गुवाहाटी, 14 जून (हि.स.)। गुवाहाटी के सोनापुर आंचलिक वन विभाग कार्यालय अंतर्गत खेत्री के एक नंबर उजड़ी गांव में अवैध तरीके से रेत खनन किए जाने से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सोनापुर आंचलिक वन विभाग के अधिकारी को मैनेज कर रेत माफिया अवैध तरीके से मशीन के जरिए कलंग नदी में रेत का खनन कर रहे हैं। जिसकी वजह से नदी के किनारे काफी तट कटाव हो रहा है। वही डंपर की आवाजाही की वजह से सड़क की हालत भी काफी खराब हो गयी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रेत लेकर चलने वाले ट्रक व डंपरों की वजह से सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिसकी वजह से पैदल चलने वाले लोगों के अलावा वाहन से गुजरने वाले चालकों को भी काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।
अवैध रेत के खनन को लेकर कुछ ग्रामीणों ने एकजुट होकर रेत खनन को फिलहाल बंद कर दिया है। स्थानीय लोगों ने वन मंत्री से अवैध रेत खनन के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।