सेंट पीट्सबर्ग, 13 जून (हि.स.)। बेल्जियम ने यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप यूरो कप के ग्रुप-बी के एक मुकाबले में मेजबान रूस को 3-0 से हरा दिया। बेल्जियम की जीत के हीरो रहे स्टार स्ट्राइकर रोमेलु लुकाकू,जिन्होंने मैच में दो गोल किये।
इस मुकाबले में बेल्जियम ने आक्रामक शुरूआत की और लुकाकू ने मैच के 10वें मिनट में ही गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। थॉमस मुनिए ने मैच के 34वें मिनट में दूसरा गोल कर बेल्जियम को 2-0 से आगे कर दिया। इस गोल के साथ ही मुनिए सब्सटिट्यूट के तौर पर पहले हाफ में गोल करने वाले यूरो कप टूर्नामेंट के पहले खिलाड़ी बन गए। मुनिए ने पिछले 5 मैचों में वे 5 गोल में किसी ने किसी तरह से शामिल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 2 गोल दागा है और 3 असिस्ट किया है।
मध्यांतर तक बेल्जियम की टीम 2-0 से आगे रही। मध्यांतर के बाद मैच के 89वें मिनट में लुकाकू ने अपना दूसरा गोल किया और बेल्जियम को 3-0 से आगे कर दिया। लुकाकू के इस गोल में मुनिए का असिस्ट रहा।
बता दें कि मुनिए का सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में शानदार रिकॉर्ड रहा है। इससे पहले उन्होंने यहां 2018 फीफा विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे स्थान के लिए मैच खेला था। तब भी उन्होंने एक गोल दागा था।