सेंट लूसिया, 12 जून (हि.स.)। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक (नाबाद 141) के बेहतरीन शतक और गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां जारी पहले टेस्ट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
इस मुकाबले के पहले दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी मात्र 97 रनों पर सिमट गई थी, जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 322 रन बनाए। डीकॉक के अलावा रासी वान डेर डुसेन ने 46 और एडेन मार्करम ने 60 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने चार विकेट और जे सील्स ने तीन विकेट लिए।
वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर अपनी दूसरी पारी में 82 रन पर चार विकेट गंवा दिए हैं और अब वह पारी के हार की कगार पर है। विंडीज की टीम अभी भी दक्षिण अफ्रीका के स्कोर से 143 रन पीछे है।
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में रोस्टन चैज 21 और जर्मेन ब्लैकवुड 10 रन बनाकर नाबाद हैं। इन दोनों के अलावा कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने 7, कायरन पॉवेल ने 14, शाई होप और काइल मेयर्स ने 12-12 रन बनाए।