सुप्रीम कोर्ट ने एम्स की आईएनआई सीईटी परीक्षा एक माह टालने का दिया आदेश

नई दिल्ली, 11 जून (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने 16 जून को होने वाली एम्स की इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (आईएनआई सीईटी) परीक्षा एक महीने के लिए टालने का आदेश दिया है। यह परीक्षा मेडिकल की उच्च शिक्षा के लिए देश भर के डॉक्टर देते हैं। 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि महामारी के दौरान परीक्षा का आयोजन ठीक नहीं है। परीक्षा का फॉर्म भरने वाले कई डॉक्टर अभी खुद भी कोरोना ड्यूटी में होंगे। याचिका में कहा गया है कि डॉक्टर्स कोरोना मरीजों के इलाज में लगे हैं। याचिकाकर्ताओं की ओर से वकील पल्लवी प्रताप ने कहा कि कुछ डॉक्टर्स खुद संक्रमित हैं। अभी बहुत से डॉक्टरों का वैक्सीनेशन होना बाकी है। इस परीक्षा की सूचना 19 दिनों की शॉर्ट नोटिस पर दी गई है।याचिका में इस परीक्षा को अगस्त तक टालने की मांग की गई है। 

याचिका में कहा गया है कि इस परीक्षा को लेने का प्रस्ताव प्रधानमंत्री कार्यालय के उस आदेश का उल्लंघन है, जिसके तहत पीजी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कम से कम एक महीने का समय देने की मांग की गई है। याचिकाकर्ताओं में से एक आईसीयू में गंभीर हालत में भर्ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *