गुवाहाटी, 10 जून (हि.स.)। अपनी सरकार के एक माह पूरा होने के अवसर पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने उन विधवाओं के लिए एक कल्याणकारी योजना की घोषणा की, जिन्होंने अपने पतियों को कोरोना महामारी के दौरान खो दिया।
डॉ सरमा ने कहा कि प्रत्येक विधवा को ढाई लाख रुपये की एकमुश्त आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। डॉ सरमा के नेतृत्व में आज ही के दिन 10 मई को भाजपा नेतृत्वाधीन गठबंधन सरकार का गठन हुआ था।
डॉ सरमा ने कहा कि हमने कोरोना संक्रमण के चलते अपने पति को खोने वाली प्रत्येक विधवा को मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत 2.5 लाख रुपये की एकमुश्त सहायता देने का फैसला किया है।
इसके अलावा सभी विधवाएं अरुणोदय योजना और विधवा पेंशन के लिए पात्र होंगी। इस तरह प्रति माह अरुणोदय योजना के तहत 830 रुपये प्रति माह, विधवा पेंशन से 300 रुपये, इसके अलावा एकमुश्त सहायता के रूप में प्रत्येक को 2.5 लाख रुपये दिय़े जाएंगे।